Uncategorized

कोतवाली रानीपुर ने जुआ खेलते हुये 05 अभियुक्तो को धर दबोचा”

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l

“कोतवाली रानीपुर ने जुआ खेलते हुये 05 अभियुक्तो को धर दबोचा”

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में  दिनांक 01.10.2023 को कोतवाली रानीपुर द्वारा अपराधियो के विरूद्ध अभियान चलाया गया, जिसमें रानीपुर पुलिस को सेक्टर-02 बीएचईएल रानीपुर स्थित गुरूद्वारे के पीछे जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर अभिगण 1- मेहरबान पुत्र वकील नि0 इन्द्रानगर ज्वालापुर हरिद्वार, 2- ताजिम पुत्र इदू हसन नि0 कटारपुर लक्सर रोड पथरी हरिद्वार, 3- बृजपाल पुत्र फूल सिंह नि0 रावली महदूद नि0 सिडकुल हरिद्वार, 4- शेरखान पुत्र यामीन नि0 धनपुरा पथरी हरिद्वार व 5- हसीन पुत्र तासीन नि0 धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार को  जुआ खेलते हुये गिरफ्तार कर अभि0गण के कब्जे से ताश पत्ते, व 5520 रू0 नगद बरामद किये गये । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध रानीपुर थाने पर मु0अ0सं0 442/23  धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार cv अभि0गण को आज मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त-

1- मेहरबान पुत्र वकील नि0 इन्द्रानगर ज्वालापुर हरिद्वार,
2- ताजिम पुत्र इदू हसन नि0 कटारपुर लक्सर रोड पथरी हरिद्वार,
3- बृजपाल पुत्र फूल सिंह नि0 रावली महदूद नि0 सिडकुल हरिद्वार,
4- शेरखान पुत्र यामीन नि0 धनपुरा पथरी हरिद्वार व
5- हसीन पुत्र तासीन नि0 धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार

बरामदगी- ताश पत्ते व 5220 रू0 नगद

पुलिस टीम-

  1. व0उ0नि0 नितिन चौहान, कोतवाली रानीपुर
  2. अ0उ0नि0 टीकम सिंह, कोतवाली रानीपुर
    3- का0 678 रविन्द्र बिष्ट, कोतवाली रानीपुर
    5- का0 1386 अजीत राज, कोतवाली रानीपुर
    6- का0 1190 आलोक, कोतवाली रानीपुर
    7- का0 1365 उदय नेगी,कोतवाली रानीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *