रिपोर्ट पहल सिंह
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम मनाई, खानपुर से 2 अक्टूबर सन 2023 को भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर हरिद्वार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को बड़े धूमधाम से बनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा एनसीसी कैडेट द्वारा परेड उपरांत प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकों तथा कक्षाओं के मॉनिटर्स द्वारा महात्मा गांधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने दोनों महापुरुषों के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी जी ने स्वतंत्रता संग्राम में जीवन भर देश सेवा की तथा अनेकों आंदोलन में भाग लिया जिनके आंदोलन के कारण अंग्रेजों को देश को आजाद करना पड़ा। श्री लाल बहादुर शास्त्री ने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया तथा देश के प्रधानमंत्री बनने पर सन 1965 के युद्ध में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी इन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया था। सभी को दोनों महापुरुषों से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वच्छता अभियान कर श्रमदान किया एवं एनसीसी कैडेट तथा स्काउट एवं गाइड द्वारा विद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया तथा एकत्रित कूड़े तथा प्लास्टिक को निष्पादित किया। तथा अन्य सभी छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय के मुख्य द्वार की साफ सफाई की गई। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ विमलेश कुमार शर्मा , विरेंद्र, जी,विकास जी,नीरज जी,मनोज गोयल, सुमित कुमार, राकेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, विजेता मैडम अशोक कुमार, कुलवीर सिंह आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्र छात्राओं कुमारी पायल, नीलम, शिवानी, नेहा, जुली,दीपाली, मोना,छोटन,अभिषेक, अमित,सुमित,राहुल, ओमन,आर्यन, आदि ने सराहनीय कार्य किया।