रिपोर्ट पहल सिंह राणा
अवैध खनन में तीन ट्रैक्टर ट्राली सीरीज, लक्सर अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए लक्सर पुलिस ने तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को किया सीज, एस एस पी द्वारा जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए समस्त थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया, अपर पुलिस अधीक्षक/ पुलिस उपाधीक्षक लकसर मैं अवैध खनन की धर पकड़ के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर को अलग-अलग टीम में गठित करने के निर्देश जारी किए गए, जिनका अनुपालन करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें यशवीर सिंह नेगी वo उo निo कोतवाली लक्सर, उप निरीक्षक दीपक चौधरी कोतवाली लक्सर, कांस्टेबल मनदीप, G H जोनू चौधरी आदि की टीम बनाई गई, टीम द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर ट्राली को पड़कर चीज किया गया, जिसमें यूके 07 के 9820 ट्रैक्टर मय ट्राली, यूके 08 डी 4714 ट्रैक्टर मय ट्राली, यूके 08 डब्लू 9064 ट्रैक्टर मय ट्राली को सीज किया गया, अवैध खनन के संबंध में अलग शॉप जिलाधिकारी को प्रेषित की गई,