रिपोर्ट पहल सिंह
अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई पुलिस ने चार डंपर किय सीज, लकसर पुलिस ने अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए, अवैध खनन से भरे चार डंपरों को सीज किया है, यूं तो खनन पूरी तरह प्रतिबंधित है लेकिन फिर भी कुछ खनन माफिया खनन चोरी कर राजस्व विभाग को चूना लगाते रहते हैं, इसलिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश जारी किए गए जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक / पुलिस उपाधीक्षक लक्सर द्वारा कोतवालीं लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन की धर पकड़ के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर को अलग-अलग टीम बनाने के निर्देश जारी किए, जिसमें कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लकसर के निर्देशन में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें यशवीर सिंह नेगी वo उo निo कोतवाली लक्सर, उप निरीक्षक नवीन चौहान चौकी पर भारी सुल्तानपुर,उप निरीक्षक दीपक चौधरी कोतवाली लक्सर, कांस्टेबल अरुण, कांस्टेबल सचिन तोमर, कांस्टेबल हमिद खान, कांस्टेबल रविंद्र चंदेल आदि की टीम बनाई गई पुलिस टीम द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चार डंपरो को सीज किया गया है जिसमें (1)U K 18 C A 0162 डंपर 06टायरा,(2)U K 08 C A 90 89 डंपर 06 टायरा (3)U K 08C A 7128 डंपर 06 टायरा (4)U K 08 C B 1759 डंपर 10 टायरा आदि जिसकी रिपोर्ट अवैध खनन के संबंध में अलग से उप जिलाधिकारी लक्सर को प्रेषित की जाएगी,