रिपोर्ट पहल सिंह
लक्सर पुलिस ने किया 06 वारंटी को गिरफ्तार, लक्सर न्यायालय द्वारा आदेशों को सत प्रतिशत शामिल किए जाने के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा निर्देश जारी किए गए, जिस पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार वारंटो की धर पकड़ के लिए टीम गठन करने के लिए अवगत कराया गया, जिसका अनुपालन करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें उप निरीक्षक नवीन चौहान चौकी प्रभारी सुल्तानपुर, उप निरीक्षक विपिन कुमार चौकी प्रभारी कस्बा लक्सर, कानिo राजवीर चौहान कोतवाली लक्सर, कानिo जितेंद्र नेगी कोतवाली लक्सर, कानिo अनूप पोखरियाल कोतवालीं लक्सर आदि की टीम बनाई गई, टीमों द्वारा वारंटो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए 6 वारंटीयो को 1- नदीम अहमद पुत्र जिम पहलवान 2- इरफान पुत्र नसीम अहमद 3- सचिन पुत्र कालेराम 4- छोटा उर्फ अमित पुत्र धर 5- मुस्तकीम पुत्र मोo यासीन समस्त निवासीकरण सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार6- मांगेराम पुत्र संतराम निवासी वार्ड नंबर 8 लक्सर कोo लक्सर आदि को उनके मसकन पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है, कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि पुलिस द्वारा 6 वारंटी अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है जिनका आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है,