रिपोर्ट पहल सिंह
दुष्कर्म का आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लक्सर लक्सर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था, इसके संबंध में थाना लक्सर पर मुo अo सo 839/23 धारा 377 / 511भादवी व 9/10 पास्को एक्ट मे अभियोग पंजीकृत किया गया, दुष्कर्म जैसी जधन्य अपराध की घटना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया है जिसमें उप निरीक्षक एकता मंमगाई कोतवाली लक्सर, कानिo किशोर कोतवाली लक्सर, होमगार्ड गौरव कोतवाल लक्सर आदि की टीम बनाई गई, टीम द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए सोनू पुत्र वेदपाल निवासी बहादरपुर खादर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार को कुआं खेड़ा पैकेट से 100 मीटर आगे रास्ते पर गिरफ्तार किया गया, कोतवाल राजीव रैथाण ने बताया कि अभियुक्त सोनू को कुँवाखेड़ा पैकेट के पास से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त को गिरफतार क़र नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है,