Uncategorized

बहादराबाद चौक बाजार की रामलीला में पांचवे दिन गंगा दर्शन,अहिल्या उद्धार,मीना बाजार,पुष्प वाटिका की लीला का हुआ मंचन l

बहादराबाद चौक बाजार की रामलीला में पांचवे दिन गंगा दर्शन,अहिल्या उद्धार,मीना बाजार,पुष्प वाटिका की लीला का हुआ मंचन l
बहादराबाद15 अक्टूबर ( महिपाल )
चौक बाजार बहादराबाद की रामलीला में पांचवे दिन गंगा दर्शन,अहिल्या उद्धार,मीना बाजार,पुष्प वाटिका की लीला का मंचन करते हुए कलाकारों द्वारा प्रथम सीन में राजा जनक ने विश्वामित्र के साथ आये भगवान श्रीरामचंद्र व लक्ष्मण जी को अपने यहां होने वाले जनकपुरी सीता स्वंयमबर मे आमंत्रित किया। उसके साथ पुष्प वाटिका मे पहुंचकर पहले दृश्य में वन भ्रमण के दौरान प्रभु श्री राम द्वारा किए गए अहिल्या उद्धार के बाद विश्वामित्र द्वारा राम और लक्ष्मण को जनकपुर में घूमने का आदेश दिया फिर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम व भाई लक्ष्मण सुंदर वाटिका और जनकपुरी को देखकर बहुत प्रश्न हुये, इतने में मां सीता अपनी कई सक्खियों के साथ मां गौरी पूजन को आयी।
राम जी की भूमिका प्रदीप कश्यप ,लछमन शिवा ,विश्वामित्र की भूमिका दीपक ,सीता जीकी सराहनीय भूमिका मोनू भटनागर ने प्रस्तुत की डायरेक्टर पंडित विनोद कुमार शर्मा ,पंकज मणि ,संगीत निर्देशन रणवीर सिंह द्वारा किया गया सह कलाकार के रूप में राहुल, उमेश,सचिन, कृष्णा, ईशान ,कन्हैया, परम,सेठी ,रजत आदि ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *