_फायर कर्मियों की तत्परता से बची गुर्जर बस्ती l
बहादराबाद 15 अक्टूबर ( महिपाल )
नवोदय नगर सिडकुल के निकट बसी ग़ुज्जर बस्ती में अमीर पुत्र आजम कि झोपड़ी में आग लगने कि सूचना पर सिडकुल फायर स्टेशन कि फायर यूनिट ने मौके पर पहुंच कर झोपड़ीे लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक झोपडी में ताखा सारा सामान जल कर रख हो चुका था l फायर कर्मचारिओं ने आस पास कि झिपड़ियोे आग को फैलने से रोक कर बाड़ी दुर्घटना को होने से बचाया l उल्लेखनीय है कि ग़ुज्जर बस्ती में गुजरो की दर्ज़नो झोपडीया हैं, अगर आग फैलती तो बड़ा नुकसान हो सकता था l फायर यूनिट की तत्परता से बाड़ी दुर्घटना को टाला जा सका, आग से कोई जन हानि नहीं हुई है l मौके पर पहुचे फायर यूनिट के कर्मचारी निर्मल कुमार, अनिल मेहरा, कमल सिंह, की सूझबूझ की लोगों ने मुक्त कंठ से प्रसंशा की l