रिपोर्ट पहल सिंह
5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार, खानपुर मानीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा ( अवैध शराब /चरण/ गांजा आदि ) तस्करों के विरुद्ध, एसएसपी हरिद्वार ने अभियान को सफल बनाने के लिए चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिया, जिसका अनुपालन करते हुए, थाना प्रभारी खानपुर के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें काo अरविंद रावत, काo संदीप आदि की टीम बनाएगी टीम द्वारा दिनांक 16,10, 2023 की रात्रि को निमित्त चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सतीश पुत्र इलममचंद निवासी ग्राम धरमपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार बताया, थानाध्यक्ष खानपुर विनोद थपलियाल ने बताया कि पुलिस द्वारा रात्रि में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसको आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है थपलियाल ने बताया कि पुलिस लगातार नशे के विरोध कार्रवाई कर रही है नशा व्यापारियों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा,