रिपोर्ट पहल सिंह
एक जेसीबीमशीन सहित चार ट्रैक्टर ट्राली सीज, लकसर एसएसपी हरिद्वार द्वारा खनन पर अंकुश लगाने के लिए जनपद के सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया,जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक/ पुलिस उपाधीक्षक लकसर द्वारा कोतवाली प्रभारी लक्सर को अवैध खनन की धर पकड़ के लिए कोतवाली प्रभारी लक्सर को निर्देशित किया गया, जिसका अनुपालन करते हुए, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें उप निरीक्षक मनोज नौटियाल चौकी प्रभारी भीकमपुर, उप निरीक्षक नरेंद्र तोमर, अ o उ o नि o बलराम जोशी, हेड कांस्टेबल खजान सिंह, हेड कांस्टेबल रियाज अली, कांस्टेबल अरुण, कांस्टेबल गंगा आदि व रा o उ o नि o सचिन तहसीलदार की की सांझा टीमे बनाई गई , टीमों द्वारा 20-21, 10, 2023 की रात्रि को अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए, कोतवाली लक्सर पुलिस एवं राजस्व विभाग लक्सर द्वारा एंटी मीनिंग यूनिट द्वारा भिकमपुर क्षेत्र में बड़ी गंगा नदी के पार रामपुर रायघाटी क्षेत्र में रात्रि के समय छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान अवैध खाना पर कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी मशीन व चार ट्रैक्टर ट्रॉलीयो पकड कर अवैध खनन में चीज किया गया, जिसकी खनन संबंधी रिपोर्ट अलग से उप जिलाधिकारी को प्रेषित की गई,