अग्नि सुरक्षा से बचाव संबंधी जान जागरूकता कार्यक्रम फायर स्टेशन सिडकुल हरिद्वार l
बहादराबाद 21 अक्टूबर ( महिपाल )
मुख्य अग्निशमन अधिकारी महोदय जनपद हरिद्वार अभिनव त्यागी द्वारा अग्नि दुर्घटना को कम करने एवं औधोगिक क्षेत्रों में कार्यरत फायर फाइटर्स की कार्यदक्षता को परखने के लिए एवं फायर सर्विस और अन्य औद्योगिक फायर सर्विस के बीच समन्वय हेतु आज फायर स्टेशन सिडकुल हरिद्वार में विभिन औद्योगिक इकाइयों के फायर फाइटर्स ने स्टेशन परिसर में विभिन प्रकार के फायर उपकरणों एवं वाहनों का प्रशिक्षण लिया और आवश्यक जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षण में अग्निशमन अधिकारी सिडकुल हरिद्वार अनिल कुमार त्यागी और समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।