अष्टमी को घर घर पूजी गई कन्याए l
बहादराबाद 22 अक्टूबर ( महिपाल )
नवरात्रो के आठवे दिन माता महागोरी की पूजा और कन्या पूजन किया गया l आज नवरात्रो मे माता दुर्गा की पूजा अर्चना करने वाले भक्तों ने अपने व्रत का परायण किया और कन्याओ को भक्ति, श्रद्धा के साथ भोजन करा कर उन्हें उपहार व दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया l शारदीय नवरात्रो मे माता के भक्त नो दिन व्रत रख कर माता की पूजा करते हैं जिसमें कुछ भक्त सप्तमी को व्रत रख कर अष्टमी को व्रत का परायण करते हैं तो कुछ भक्त नवमी तिथि को सिद्धि दात्री का पूजन कर कन्या पूजन कर कन्याओ को भोजन करा कर वृतो का परायण करते हैं l माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि विधान के साथ पूजा करने, व्रत करने, सप्तशाति का पाठ करने तथा कन्या पूजन कर उन्हें सुरुचि पूर्ण भोजन करने से माता दुर्गा प्रसन्न होती हैं l ऐसी मान्यता है, यहॉ कारण है कि नवरात्रो में भक्त माता की पूजा अर्चना कर उन्हें प्रसन्न करते हैं l अष्टमी को व्रत का परायण करने वाले भक्त अष्टमी को ही घरों में स्थापित भगवती दुर्गा कि मिट्टी कि मूर्ति का पवित्र नदियों में विसर्जन करते हैं l