“कोतवाली रानीपुर ने एक शातिर लुटेरे को धर दबोचा”
बहादराबाद 23 अक्तूबर( महिपाल )
बीते कल रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर 01 स्थित एस0बी0आई0 पार्क के पास दो बाईक सवारो द्वारा वादिया श्रीमती महेश्वरी शाह पत्नी स्व0 आनन्द लाल नि0 डी-107 शिवालिक नगर, रानीपुर हरिद्वार का बैंग छीनकर भाग गये, जिसमें रेडमी फोन, आधार कार्ड, पासबुक आदि सामान था । उक्त घटना के सम्बन्ध में वादिया श्रीमती महेश्वरी की तहरीर पर थाने पर मु0अ0सं0 491/23 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना के अनावरण हेतु कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त की ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये आज दिनांक 22.10.2023 को अभि0 आशु पुत्र आर्थर नि0 विष्णुलोक कालोनी, रानीपुर हरिद्वार को चिन्मय डिग्री कालेज, के पास से गिरफ्तार कर अभि0 की निशांदेही पर विष्णुलोक कालोनी स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर के पास झाडियो से वादिया का चोरी किया गया बैग व जरूरी सामान की बरामदगी की गयी, एवं अभि0 के विरूद्ध धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी । अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर घटना में अपने साथी कार्तिक का शामिल होना बताया गया जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी । गिरफ्तार अभि0 आशु उपरोक्त को आज मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।