माता दुर्गा के नवे स्वरुप माँ सिद्धिदात्री की पूजा कर नवरात्रो का किया परायण l
बहादराबाद 23 अक्तूबर ( महिपाल )
आज शारदीय नवरात्रो में माँ भगवती के नवे स्वरुप माँ सिद्धिदात्री की पूजा एवं कन्या जीमन के साथ परायण हो गया l नौ दिनों तक माता के विभिन्न नौ स्वरूपों कि पूजा कर भक्तों ने माँ को प्रसन्न किया और कन्याओ को भोजन करा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया l हलाकि बीते कल अष्टमी को मानने वालों ने कन्या जीमन कर व्रत का परायण किया था, लेकिन माँ के सिद्धिदात्री के स्वरुप को नौवे दिन को व्रत का परायण करना शुभ बताया गया है, आज भक्तों ने माता का विधि विधान के साथ पूजन किया, कन्याओ को सुरुचि पूर्ण भोजन करा कर उन्हें सामर्थ के अनुसार उपहार भेंट किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया l