रिपोर्ट सलीम फारुकी
गांव दर गांव प्रकोप डेंगू का परन्तु प्रशासनिक अधिकारी कुछ ना कहने को मजबूर
रुड़की क्षेत्र ब्लौक के गांव की हालत दिन प्रतिदिन बंद से बत्तर होती जा रही है गांव में दिन प्रतिदिन डेंगू का बढ़ता प्रकोप और ग्राम प्रधान से लेकर ग्राम विकास अधिकारी सब के सब चुप्पी साधे बैठे हैं गांव की किसी को भी चिन्ता नहीं है गांव की कोई सुध लेने को तैयार नहीं है रुड़की बलोक के ग्राम फ़ाजिल पुर अकबर पुर न तो सफाई की व्यवस्था और न ही जिम्मेदारी से कार्य कराने वाला कोई जगह जगह पानी जमा होना इस गन्दे जमा पानी पर मच्छरों का पैदा होना इस गन्दे पानी में बदबू डेंगू का होना इन सभी व्यवस्थाओं की सुध लेने वाला कोई नहीं है वहीं प्रशासनिक अधिकारी अपने आफिस में बन्द करके छुप कर बैठ गये है और गांव की गरीब जनता को उनके हाल पर मरने को छोड़ दिया है वहीं पर मोटी मोटी तनख्वाह पाने वाले ग्राम विकास अधिकारी अपनी कुर्सियों पर बैठ कर उठने का नाम नहीं ले रहे हैं रुड़की बलोक खंड विकासकारी से डेंगू के परकोप गन्दगी व गन्दे पानी के बारे में मीडिया के माध्यम से जनता के बचाव को लेकर खंड विकास अधिकारी मीडिया से बात करने को तैयार नहीं इससे ऐसा पता चलता है की उन्हें जनता से कोई लगाव नहीं उन्हें डेंगू के प्रकोप व जनता के जीवन की कोई चिन्ता नही है इन्हें अपने वेतन से मतलब है खंड विकास अधिकारी से गांव मे बढ़ती गन्दगी व डेंगू के प्रकोप के बारे में बात करनी चाही तो उन्होंने कहाADO पंचायत के पास जाओ मैं फोन कर रहा हूं जब ADO पंचायत के पास गए तो वह फील्ड में गए हुए थे यह कार्य हमने अलग-अलग दो दिन किया परंतु ADO पंचायत नहीं मिल पाए मीडिया जनता को आइना दिखाना चाहती है परंतु प्रशासनिक अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं फिर मीडिया के सवालों का जवाब कौन देगा आखिर क्यों बचना चाह रहे हैं रुड़की ब्लॉक खंड विकास अधिकारी इस बात को देखते हुए अकबरपुर फाजिल पुर में ऐसी समस्या कब तक बनी रहेगी और कब तक लगातार गंदे पानी का जमावड़ा बना रहेगा और कब तक गांव की जनता बीमारी से जूझती रहेगी डेंगू के प्रकोप खत्म करने के लिए रुड़की ब्लॉक क्या कार्रवाई कर रहा है यह तो आने वाला वक्त बताएगा