*कोतवाली रानीपुर ने अवैध चाकूओ के साथ 03 अभियुक्तो को धर दबोचा”
बहादराबाद 3 नवंबर ( महिपाल )
कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा संदिग्धो की धरपकड हेतु टीम बनाकर अभियान चलाया गया, जिसमें रानीपुर पुलिस द्वारा अभि0गण दीपक पुत्र बिरजू नि0 म0नं0 163, विष्णुलोक कालोनी रानीपुर हरिद्वार, विपिन पुत्र हरिद्वारी नि0 88 विष्णुलोक कलोनी रानीपुर हरिद्वार को सेक्टर- 02 डिस्पेन्सरी के पास से गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से 1-1 अदद अवैध चाकुओ की बरामदगी की गयी, इसके अतिरिक्त अभियुक्त आकाश राजपूत पुत्र मांगेराम नि0 चोर गली ज्वालापुर हरिद्वार को वर्क्स हॉस्टल के पीछे मैदान से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद चाकू की बरामदगी की गयी ।