सतीश ने राज्य स्तर पर जीते तीन स्वर्ण पदक
बहादराबाद 6 नवंबर ( महिपाल )
बहादराबाद के ग्राम रोहालकी किशनपुर, हरिद्वार निवासी सतीश चंद चौहान ने छठी उत्तराखंड मास्टर ए थलेटिक्स प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र और जनपद हरिद्वार का नाम रोशन किया। सतीश ने अपने आयु वर्ग 65+ में प्रतिभाग करते हुए 400 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ और 110 मी बाधा दौड़ तीनों में स्वर्ण पदक अर्जित किये। छठी उत्तराखंड मास्टर्स एथलेटिक्स इस वर्ष दिनांक 4 व 5 नवम्बर को रुद्रपुर, उधम सिंह नगर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों के लगभग 300 मास्टर्स खिलाडियों ने भाग लिया। मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता 35 वर्ष से अधिक आयु के महिला एवं पुरुषों के पांच-पांच वर्ष के आयु अन्तराल में होती है। सतीश चन्द चौहान जो देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव भी है, बताया कि पूर्व की पांच राज्य स्तरीय प्रतियोगितायें देहरादून व हरिद्वार में आयोजित की गयी थी। इस वर्ष पूरे उत्तराखंड में खेलों के प्रति जागृति और बढावा देने की दृष्टि से छठी प्रतियोगिता रुद्रपुर (कुमाऊं मंडल) में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को आगामी 8 से 11 फरवरी 2024 तक हैदराबाद, तेलंगाना में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में खेलने का अवसर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि मास्टर्स एथलेटिक्स का उद्देश्य खेलों के प्रति जागरूकता लाने के साथ लोगों को खेल से जोड़कर बढती उम्र में सदैव स्वस्थ्य रखना है। रोहालकी ग्राम प्रधान विकास चौहान, पृथ्वीराज चौहान डीग्री कॉलेज के अध्यक्ष दयानंद, एडवोकेट तरसेम सिंह व क्षेत्र के अन्य प्रतीष्ठ व्यक्ति उनकी इस उपलब्धि से अति प्रसन्न हैं।