*लगभग 20 लाख की के साथ 200 ग्राम स्मैक बरामद, दो गिरफ्तार l
बहादराबाद 8 नवंबर ( महिपाल )
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के सशक्त नेतृत्व में लगातार विभिन्न स्तर पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस ने अपने प्रयासों में एक और सफलता हासिल करते हुए मोटर साइकिल से स्मैक की तस्करी कर रहे 02 अभियुक्तों फारुख पुत्र खलील, निवासी जैनपुर खुर्द कोतवाली लक्सर, इखलाक, पुत्र शाहबाज, निवासी जैनपुर लक्सर को 100-100 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा।
क्षेत्र में मुस्तैदी के साथ सतर्क दृष्टि बनाकर बरामद की गई करीब 20 लाख रुपये बाजार कीमत की 200 ग्राम स्मैक को फूटकर में बेचने के लिए जा रहे दोनों अभियुक्तों को नियमानुसार हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध एन डी पी सी एक्ट के तहत थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज किया गया। दोनों अभियुक्तों को न्यायलय में पेश किया जा रहा है।