रिपोर्ट इमरान देश भक्त
रुड़की।उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि दीपावली का पर्व हमें सत्य के मार्ग पर चलने के साथ-साथ भाईचारा,प्रेम और सौहार्दपूर्ण तरीके से जीवन जीने की प्रेरणा देता है।प्रसिद्ध समाजसेवी आदिल फरीदी द्वारा आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सचिन गुप्ता ने कहा कि सनातन धर्म में दीपावली का पर्व एक विशेष स्थान रखता है,जो आदिकाल से भगवान श्री राम के द्वारा असत्य,अहंकार व अत्याचारी रावण का अंत कर विजय रूपी पर्व के रूप में मनाया जाता आ रहा है।यह पर्व हमें अपने अंदर छिपे अहंकार के अलावा अन्य तमाम बुराइयों को त्याग कर प्रेम व भाईचारे से रहने की प्रेरणा देता है।उन्होंने सभी को इस पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्यौहार सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए।पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद अयाज ने अतिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतवर्ष में हमेशा से ही सभी धर्मों के लोग प्यार-मोहब्बत के साथ रहते आए हैं और सभी एक दूसरे के त्यौहारों को आपस में मिलजुल कर मनाते हैं।इस त्यौहार से देश में समृद्धि आने की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि यह त्यौहार प्रत्येक व्यक्ति के जीवन के लिए कल्याणकारी हो।दीपावली मिलन कार्यक्रम के संयोजक और समाजसेवी आदिल फरीदी ने बड़ी संख्या में नगर के पत्रकारों का अतिगणों के द्वारा सम्मान कराया तथा पत्रकारों को समाज को एक नई दिशा देने के रूप में कार्य करने पर उनका उत्साह वर्धन किया।इस अवसर पर प्रेस क्लब रुड़की के पूर्व अध्यक्ष संदीप तोमर,आरिफ नियाजी,अश्वनी उपाध्याय,अरशद हुसैन,प्रिंस शर्मा,सलमान मलिक,ब्रह्मानंद चौधरी, मोहम्मद नाजिम,बबलू सैनी,इमरान देशभक्त,धीर सिंह,लियाकत कुरैशी,मनीष शर्मा,दिलशाद खान,अनूप सैनी,अली खान,अंकित त्यागी,मोहम्मद असलम अंसारी,हेमंत तरानिया,राजकुमार चौधरी,मनीष ग्रोवर,पुनीत रोहिल्ला,दुष्यंत शर्मा,अनिल त्यागी,डाल चंद्रा,गौरव वत्स,कुक्कू पंडित,रजनीश सहगल,नितिन कुमार,सोनू कश्यप,प्रीति अग्रवाल,सोनिया सैनी,दीक्षा गुप्ता तथा कांग्रेस नेत्री रितु कांडयाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।