रिपोर्ट महिपाल )
थाना बहादराबाद में नए एस ओ ने कार्यभार सँभालते ही क़ानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए आज थाना परिसर में थाना क्षेत्र के हिस्ट्री शीट रों को बुलाके परेड कराई और कहा कि अगर किसी ने भी कोई गेरकानूनी काम किया अथवा थाने को कोई शिकायत मिली तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी l आज थाना क्षेत्र के 19 हिस्ट्रीशीटरों में से 16 उपस्थित रहे जबकि दो महिलाए बंदी गृह में बंद है और एक हिस्ट्रीशीटर अनुपस्थित रहा l थाना अध्यक्ष नीतीश शर्मा ने कहा कि अनुपस्थित हिस्ट्रीशीटर के सम्बन्ध में जानकारी जुताई जा रही है l