सरकार की हर घर नल हर घर जल योजना में आज रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने विधान सभा के गाँव खाला टीरा में पेयजल योजना का शुभारम्भ किया l एस अवसर पर उन्होंने कहा कि घाड का क्षेत्र होने के कारण यहां अपना हेंड पम्प लगाना भी बहुत खर्चीला है जिस कारण पेयजल की समस्या थी l लेकिन सरकार की योजना में हर घर को पेयजल मुहया कराया जा रहा है l अब यहां जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा l इस अवसर पर अधिशासी अभियंता मौ. मिसम, सहायक अभियंता मोहित जैन, नागेश राणा तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे l
Related Articles
फर्जी अस्पतालों की खैर नहीं, होगी अब सख्त कार्रवाई
फर्जी अस्पतालों की खैर नहीं, होगी अब सख्त कार्रवाई जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय को दूरभाष पर श्रीमती पिंकी की मृत्यु के सम्बन्ध में उनके पति श्री भारत पुत्र स्व0 श्री धीर सिंह निवासी ग्राम डोसनी, कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार द्वारा डा0 ईश्वर पाल एवं डा0 पूजा, डा0 भीमराव अम्बेडकर चेरिटेबल हास्पिटल (ट्रस्ट), पुरकाजी रोड, […]
8 मई से प्रारम्भ होने वाली चारधाम यात्रा की सुरक्षा व्यवस्थाओं के दृष्टिगत बद्रीनाथ धाम पहुंचकर जायजा लिया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
देहरादून। आज पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल द्वारा जनपद चमोली का भ्रमण कर 8 मई से प्रारम्भ होने वाली चारधाम यात्रा की सुरक्षा व्यवस्थाओं के दृष्टिगत बद्रीनाथ धाम पहुंचकर जायजा लिया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । जोशीमठ के नवनिर्मित टाइप थ्री भवनों व सम्पूर्ण कैम्पस एवं एसडीआरएफ कैम्प का निरीक्षण […]
बहादराबाद पुलिस व गो स्क्वाड की संयुक्त अभियान के द्वारा गोकशी की रोकथाम हेतु की गई कार्रवाई मे, गोकशी के उपकरण बरामद व तीन अभियुक्त गिरफ्तारI
बहादराबाद पुलिस व गो स्क्वाड की संयुक्त अभियान के द्वारा गोकशी की रोकथाम हेतु की गई कार्रवाई मे, गोकशी के उपकरण बरामद व तीन अभियुक्त गिरफ्तारI रिपोर्टर नफीसआज दिनांक 01-05-2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा गठित टीम उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के दिशा-निर्देशन […]