Haridwar News

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने पेयजल योजना का शुभारम्भ किया l

सरकार की हर घर नल हर घर जल योजना में आज रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने विधान सभा के गाँव खाला टीरा में पेयजल योजना का शुभारम्भ किया l एस अवसर पर उन्होंने कहा कि घाड का क्षेत्र होने के कारण यहां अपना हेंड पम्प लगाना भी बहुत खर्चीला है जिस कारण पेयजल की समस्या थी l लेकिन सरकार की योजना में हर घर को पेयजल मुहया कराया जा रहा है l अब यहां जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा l इस अवसर पर अधिशासी अभियंता मौ. मिसम, सहायक अभियंता मोहित जैन, नागेश राणा तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *