( रिपोर्ट महिपाल शर्मा )
अत्मलपुर बौगाल में कई वर्षों के बाद गांव खेड़े माता के स्थान का सौंदर्य किया गया| समस्त ग्राम वासियों एवं ग्राम प्रधान नीरज चौहान के सौजन्य एवं सहयोग से इस कार्य को किया गया जिसमें ग्राम प्रधान नीरज चौहान ने समस्त ग्राम वासियों का आभार प्रकट करते हुए| धन्यवाद किया गांव के जिम्मेदार व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना सहयोग भी दिया लगातार पाँच दिनों तक विद्वान पंडितों के द्वारा माता भूमि स्थान के पूजन का कार्यक्रम चलता रहा और अंतिम दिन शनिवार 2 दिसंबर को सभी ग्राम वासियों ने माता पूजन का कार्य बड़े हर्षोल्लाह के साथ किया और उसके बाद भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया ग्राम प्रधान के द्वारा इस तरह का कार्य किए जाने को लेकर ग्राम वासियों में एक उत्साह का माहौल भी देखने को मिला और इस कार्य को सभी ने सराहनीय किया और गांव में इस तरह के सार्वजनिक कार्य ग्राम प्रधान नीरज चौहान के द्वारा आगे भी गतिमान रहेंगे| इस कार्यक्रम में उधम सिंह चौहान, वीर प्रताप चौहान, नीरज चौहान, अनुज चौहान, परमेंद्र नारायण, अमित, दीपक, घनश्याम, राजकुमार, नंदलाल राणा, अजमोद कुमार मोदी, दुष्यंत चौहान, रिशु चौहान, मास्टर जयदाल, नीटू चौहान अंशुल, रॉकी, श्यामू , मास्टर राजकुमार, अभिलाष चौहान, शिवकुमार आदि समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे|