तनवीर खान
विश्व दिव्यांग दिवस पर मतदान करने की अपील की
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी खिदमत वेलफेयर फाउंडेशन उत्तराखंड के पदाधिकारी श्री चांद खान, सुरेश कुमार, अनंतराम और मोहित को जनपद हरिद्वार से 2023-24 दिव्यांगजन पुरस्कार से सम्मानित करेंगे l
जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश जी ने दिव्यांगो को सत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई l
खिदमत वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र हरिद्वार एवम समाज कल्याण विभाग, जनपद हरिद्वार के द्वारा आयोजित विश्व दिव्यांग दिवस से एक दिन पूर्व विकास भवन, रोशनाबाद मे मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया|
इस उपलक्ष्य पर श्री टीका राम मलेठा, समाज कल्याण अधिकारी, हरिद्वार ने कहा कि मतदान हम सभी का अधिकार हैं और हम सबको अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए इसलिये आप सभी दिव्यांगजन अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें|
खिदमत वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष तनवीर ने बताया कि संस्था द्वारा सभी दिव्यांगजनो से अपील की जा रही है कि अपने मत का प्रयोग करे और किसी दिव्यांग को पोलिंग बुथ जाने में कोई परेशानी आए तो संस्था के किसी भी कार्यकर्ता से संपर्क कर सकते है संस्था द्वारा आपका सहयोग अवश्य किया जायेगा ।
अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सचिव डॉ दीपेश चंद्र प्रसाद ने कहा कि आप सभी जागरूक दिव्यांग मतदाता हैं, तभी आज यंहा आये हैं, और हम जानते हैं कि आप सभी यंहा मौजूद दिव्यांग जागरूक मतदाता अपने अपने आस पास के दिव्यांगजनो को भी जागरूक करने की क्षमता रखते हैं, और इसी प्रयास से इस साल भी सभी दिव्यांगजन मतदान अवश्य देगें|
सहायक समाज कल्याण अधिकारी शालिनी ने सभी का धन्यवाद किया| खिदमत वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र हरिद्वार द्वारा उपस्थित खालिद हुसैन, पंकज कुमार, ओम वीर, उदय सिंह,मा. जुल्फिकार अली,प्रमोद कुमार, शकील, बाबू राम, एडवोकेट शाहनवाज हुसैन, अंजली, वाजिद अली, नौशाद अली,शेखर चौहान, अरुण कुमार, व अन्य 40 दिव्यांगजन सामिल हुए ।।