रिपोर्ट महिपाल शर्मा
वायरल वीडियो पर कप्तान ने लिया संज्ञान, मुकदमा दर्ज l
हरिद्वार शहर की आबोहवा खराब करने वालों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज
मुकदमें में अज्ञात को बनाया गया है आरोपी
विगत दिनों सोशल मीडिया के विभिन्न साइट्स पर छात्र की पिटाई के एक कथित वीडियो को हरिद्वार के किसी आश्रम का बताकर प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें छात्र के साथ मारपीट एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है।
प्रारंभिक पड़ताल में यह प्रकाश में आया था कि उक्त वीडियो ग्राम झाजन, थाना सिघौली जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश से सम्बन्धित है तथा उक्त प्रकरण में थाना सिघौली में उचित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर आरोपी शिक्षक के विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है।
*परंतु अभी भी कुछ लोगों द्वारा बार-बार छात्र की पिटाई के इस वीडियो को हरिद्वार शहर का बताकर लगातार वायरल किया जा रहा हैl जिसपर विराम लगाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के आदेश पर शहर कोतवाली हरिद्वार में अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 811/23 धारा 153A, 505 I.P.C. दर्ज किया गया है। विवेचना प्रचलित है।