बोए हुए गन्ने को उखाड़ने का आरोप पुलिस में दी तहरीर।
लक्सर मांगेराम पुत्र गिरवर सिंह निवासी ग्राम कुआं खेड़ा ने पुलिस में एक पत्र देकर बताया मैं और मेरा भाई अपने गन्ने की फसल बो रहे थे उसी वक्त वहां पर करण पाल अंकित भंवर सिंह संजय सचिन यह चार लोग पहुंच गए और उन्होंने बॉय हुए गन्ने की फसल को उखाड़ना शुरू कर दिया हमने उन्हें मना किया यह लोग नहीं माने इनके सर पर झगड़ा करने का भूत सवार था इन लोगों ने हमारे मना करने पर भी हमारे साथ लाठी-डंडे तेजधार हथियार तमंचे सहित वार किया जिससे मेरे दो भाइयों को गंभीर चोट आ गई उन्होंने बताया हमारे शोर मचाने पर वहां बहुत से लोग आ गए जिन्होंने इन लोगों से हमारी जान बचाई उसने बताया मेरे पत्र पर लक्सर पुलिस ने उपरोक्त सभी लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है वही लक्सर पुलिस का कहना है कि मांगेराम के पत्र पर उपरोक्त लोगों के खिलाफ जो मुकदमा दर्ज किया गया है उसमें बारीकी से तत्वों की जांच की जा रही है जांच में जो भी सत्य सामने आएगा उसी के अनुसार आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।