Uncategorized

हरिद्वार जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने श्री सिद्धबली हनुमान मंदिर में पहुंच की पूजा-अर्चना

रिपोर्ट इमरान देश भक्त

रुड़की।श्री सिद्धबली हनुमान जी का पूजन एवं महामंडलेश्वर जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे हरिद्वार के जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज जीवनदीप आश्रम पहुंचे,जहां उन्होंने रुड़की स्थित श्री सिद्धबली हनुमान मंदिर में हनुमान जी का पूजा-अर्चना कर पंच दसनाम जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि जी का आशीर्वाद लिया।जनपद के नवनियुक्त जिलाधिकारी धीरज गैबरियाल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमिंदर डोभाल सहित जिले के एसपी क्राइम एवं ट्रैफिक अजय गणपति,एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह,पुलिस क्षेत्र अधिकारी पल्लवी त्यागी सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारीयों ने जीवनदीप आश्रम पधार श्री सिद्धबली हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा महामंडलेश्वर जी का आशीर्वाद ग्रहण किया।आश्रम संचालक मोहित शास्त्री ने आश्रम की होने वाले सेवा कार्य एवं धार्मिक कार्यों का परिचय जिलाधिकारी को दिया।महामंडलेश्वर जी ने सभी के उत्तम स्वास्थ्य एवं जिले में शांति-सद्भाव व्यवस्था और विकास बना रहे इसके लिए अधिकारियों को विचार-विमर्श कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *