Uncategorized

राष्ट्रीय करनी सेवा द्वारा सुखदेव सिंह गोगामाड़ी की हत्या के विरोध में राजस्थान शासन का फुका पुतला l

राष्ट्रीय करनी सेवा द्वारा सुखदेव सिंह गोगामाड़ी की हत्या के विरोध में राजस्थान शासन का फुका पुतला l
बहादराबाद 7 दिसंबर ( महिपाल )
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की जयपुर में हत्या के विरोध में बहादराबाद पृथ्वीराज चौहान चौक पर क्षत्रिय समाज के युवाओं ने राजस्थान शासन पुतला फूका l इस दौरान युवाओं ने सुखदेव सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए राजस्थान शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहित चौहान ने कहा कि करणी सेना ने नेता की हत्या से क्षत्रिय समाज को गहरी क्षति पहुंची है। सामाज ने अपने एक ऐसे नेता को खो दिया है। जिसने समाज को इकट्ठा करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने क्षत्रिय समाज की एकता के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। इस अवसर पर अंकुर, मयूर,तरुण, संजीव, भगत, पीयूष, मोनू, ,अवधेश,, सोभित, विभांशु सन्नी, सचिन, आयुष, सुरेश राजपूत, लक्ष्य, अर्चित, दीपक[ अनिल,अर्जुन,शालू,विनय,रोकि,युवराज,विमल,अंशुल,सौरभ
उज्जवल,रोहन,वंश,विशाल ,आकाश प्रिंस ,अर्चित ,प्रयाग ,मुकुल,प्रतीक,मोहित,विशाल,विपुल,प्रियांशु,हर्ष,ऋषब,सावंत,जतिन,,नीतीश,लाड़ी,आर्यन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *