संवाददाता सोमवीर सैनी
रुड़की:- रुड़की कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के द्वारा रुड़की व रुड़की क्षेत्र में लगातार पुलिस का चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है और साथ ही जनता को हेलमेट के प्रति जागरूक किया जा रहा है और बाल खराब होने की वजह से हेलमेट न पहनें वालो के प्रति पुलिस की चालानी प्रतिक्रिया की जा रही है और जो लोग पूरे मुंह पर माक्स लगा कर और बिना हेलमेट के चल रहे हैं उन व्यक्तिओं को बक्शा नहीं जाएगा साथ ही कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के द्वारा बताया गया कि एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर दुपहिया वाहन चालकों को जो लोग पूरे मुंह पर माक्स गमछा या पूरे मुंह को ढक कर चलते हैं उन लोगों को बक्शा नहीं जाएगा और आर के सकलानी के द्वारा बताया गया कि हमारा उद्देश्य जनता को ट्रैफिक नियमों के बारे में जनता को समझना और जनता को हेलमेट के प्रति जागरूक करना है हेलमेट होगा तो कोई बड़ा हदसा नहीं होंगा इसी को देखते हुए आज कोतवाली सिविल लाइन रुड़की प्रभारी आरके सकलानी के नेतृत्व में चैकिंग अभियान चलाया गया उपस्थित रहे पुष्कर चौहान, प्रवीन ,चंद्र मोहन सिंह आदि कोतवाली सिविल लाइन के पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे