मानसरोवर साहित्य अकादमी राजस्थान काव्य मंच ने आशु कवि सम्मान से अपने पांच प्रतिभागियों को किया सम्मानित
व्यवस्थापक अरविन्द भ्रमर जी के संयोजन में मानसरोवर साहित्य अकादमी लखनऊ ईकाई द्वारा हिन्दुस्तान शिल्प महोत्सव लखनऊ में 12 दिसम्बर 2023 को गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें महामंत्री अनीता मौर्या जी अनुशुभा जी ,भावना मिश्रा जी, धर्म राज ठाकुर जी, शनि बघेल पुल्लू जी की शानदार प्रस्तुति रही।आशु कवि विजेताओं ने अपनी शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा कर समा बांध दिया और अंत में मानसरोवर साहित्य अकादमी राजस्थान की तरफ से इन प्रतिभागियों (भगवती प्रसाद मिश्र, विक्रम सिंह यादव, अनुज प्रताप सिंह, शंकरदयाल पांडेय, श्यामजीत सिंह श्याम) को ट्राफी व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया, और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मंच के संस्थापक मान सिंह सुथार जी, अध्यक्षा सिया भारती जी एवं संरक्षक महेन्द्र मौर्य जी ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी
बधाई देने में मानसरोवर परिवार के अन्य सदस्य भी आगे रहे जिसमें कुछ नाम इस प्रकार से हैं सतीश गुप्ता जी, *सव