रिपोर्ट यतेंद्र सैनी
आजादी के 77 साल बाद भी ग्राम कोटा मुरादनगर क्षेत्र की जनता नदी के पुल का निर्माण ना होने से परेशान
पिरान कलियर से बिहारी गढ़ को जोड़ने वाली सड़क पर बालाजी मंदिर माजरी चौक से ग्राम कोटा मुरादनगर की ओर रतमऊ नदी बहुत लंबे समय से बह रही है इस नदी पर पुल अभी तक नहीं बना है क्षेत्र की जनता काफी लंबे समय से परेशानियों का सामना कर रही है रतमऊ नदी बरसात की मौसम में इतना विकराल रूप धारण कर लेती है की रास्ते पर आवा जाहि बंद हो जाती है ।स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं यदि किसी कारण से अचानक कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है तो इस रास्ते से शहर में चिकित्सा के लिए नहीं पहुंच पाता है। क्षेत्र की जनता ने काफी प्रयास किया लेकिन आज तक भी पुल की सुविधा से वंचित है। किसान अपनी फसलों को ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से शहर तक नहीं पहुंच पाता है और कभी-कभी ऐसी स्थिति बन जाती है की कुछ शरारती तत्व इस नदी के पुल का निर्माण न होने के कारण से क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम दे देते हैं । ग्राम कोटा मुरादनगर के पूर्व प्रधान मोहम्मद संवाद अली का कहना है की काफी लंबे समय से इस नदी के पुल के निर्माण के लिए दिनांक 29/11/2019 को लगभग 46 लाख रुपया प्रथम चरण का सरकार की तरफ से स्वीकृत किया गया लेकिन आज तक भी पुल का निर्माण नहीं हुआ है। बीडीसी इब्राहिम अहमद प्रतिनिधि ग्राम कोटा मुरादनगर का कहना है की सभी सरकारों को कई वर्षों से देखा जा रहा है लेकिन सभी सरकार, इस क्षेत्र की जनता के साथ भेदभाव करते आ रही है क्षेत्र की जनता ने इस बार मन बनाया है की आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा ।वर्तमान विधायक इंजीनियर रवि बहादुर से भी क्षेत्र की जनता ने अनुरोध किया है कि आप रतन नदी के पुल के निर्माण कार्य में क्षेत्र की जनता का सहयोग प्रदान करें। पूर्व प्रधान संवाद अली इब्राहिम बीडीसी कोटा मुरादनगर, उस्मान नावेद ,आशीष सैनी ,मुजम्मिल आसिफ ,मुस्तकीम शमशाद शेर अली, अनिल कुमार सैनी, सुभाष सैनी मास्टर ,अयूब जावेद ठेकेदार ,सर्वेश ठेकेदार आदि इस प्रदर्शन में सम्मिलित रहे।