रिपोर्ट शराफत खान
भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व मे जिला गन्ना अधिकारी का किया घेराव ,
18 दिसंबर मुज़फ्फरनगर- आज भाकियू कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में जिला गन्ना अधिकारी का घेराव किया। दोनो मिलो के अधिकारीयों का भी किसानों के बैक खाते ट्रांसफर गन्ना समिति द्वारा नही करने पर गेट के बहार ही नीचे बैठे जब तक माग नही मानी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस मौके पर युवा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष मोनू प्रधान, प्रदीप शर्मा, हवा सिंह, प्रमोद गोयन, सतेंद्र प्रधान, बलराम, पियूष चौधरी, अमित उर्फ बंटी किनौनी , बरवाला के काफी किसान मौजूद रहे। बरवाला के किसान पंजाब नेशनल बैंक बघरा में लेनदेन करते हैं अब गांव बरवाला में ही बैंक खुल गया है, वह सभी अपने गन्ने के खाते अपने गांव बरवाला में ही ट्रांसफर करना चाह रहे हैं, जिसे तितावी समिति के अधिकारियों ने रोजाना किसानों को चक्कर कटवाने का काम कर रहे हैं, आज उसी कड़ी में जिला अध्यक्ष जी के नेतृत्व में देशियों का घेराव हुआ, तब जाकर ग्राम वासियों के बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने की सहमति हुई।।