नवनियुक्त थानाध्यक्ष नितेश शर्मा बहादराबाद थाने का कार्यभार सभालने के बाद दिखे एक्शन मोड में l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
नवनियुक्त थानाध्यक्ष बहा दाराबाद नितेश शर्मा ने बहादराबाद थाने का कार्यभार सभालने के बाद समस्त पुलिस स्टाफ के साथ बैठक कर थाना सम्बंधित कार्यों को जिम्मेदारी के साथ निभाने के निर्देश दियें है।थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने कहा कि थाना क्षेत्र मे किसी भी तरह के अनैतिक कार्यों को पनपने नही दिया जाएगा।उन्होंने ने कहा कि खासकर नशे की रोकथाम करने के लिए एक पुलिस टीम विशेष तौर पर गठित की जाएगी और प्रतिदिन यह टीम नशा कारोबारि यो के ठिकानों पर विशेष नजर रखेगी।कहा कि थाना क्षेत्रांतर्गत बाहरी लोगों एवं रेडी,ठेली वालों का सत्यापन अभियान प्रतिदिन जारी रहेगा,जिसें सत्यापन के माध्यम से संदिग्ध लोगों की गतिविधियों की जानकारी पुलिस को मिलती रहे।थानाध्यक्ष ने कहा कि जनता के सहयोग से ही पुलिस को बल मिलता है और जनता के सहयोग से अवैध कार्यों पर पुलिस अंकुश लगा सकती है। उन्होंने ने कहा कि थाने पर आनेवाला फरियादियो को निराशा नही जाने दिया जाएगा बल्कि उनकी बात सुनी जाएगी और उन्हें हर सम्भव इंसाफ मिलेगा।कहा कि क्षेत्र मे अवैध खनन,सट्टा,जुआ,व होटलों मे देहव्यापार जैसे घिनौने कार्यों पर सख्ती के साथ लगाम लगाई जाएगी।कहा कि सड़कों पर अश्लीलता फैलाने वाली गलत महिलाओं के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु महिला पुलिस टीम गठित की जाएगी।थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने कहा कि क्षेत्र मे हुड़दंग करनेवाले असमाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी और थाना क्षेत्र मे शान्ति बनाए रखने के साथ ही अनैतिक कार्यों पर सख्ती से अंकुश लगाना पुलिस की पहली प्राथमिकता होगी। अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा जिसमे स्थानीय जनता के सहयोग की पुलिस को जरुरत होगी l