लक्सर एस डी एम संगीता कनौजिया के वाहन को तेज रफ़्तार डम्पर ने सोनाली पुल पर टककर मार डी जिससे वाहन चालक पी आर डी जावन गोविन्द कि घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एस डी एम संगीता कनौजिया भी गंभीर घायल हैं जिन्हे हायर सेंटर रेफर किया गया हैं l दुर्घटना कि खबर मिलते ही जिलाधिकारी रवि शंकर पांडे, खानपुर विधायक उमेश कुमार घटना स्थल पर पहुचे और हालत का जायजा लिया l टक्कर इतनी जोरदार थी कि एस डी एम कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए l पुलिस ने डम्पर चालक को हिरासत में लें लिया हैं जिससे जानकारी जुटाई जा रही हैं l प्रत्यक्ष दर्शीयो के अनुसार तेज रफ़्तार दुर्घटना का कारण बानी है l