Uncategorized

19 बालक-बालिका वर्ग में कबड्डी की प्रतियोगिता का आयोजन वन्दना कटारिया इण्डोर हाॅकी स्टेडियम, रोशनाबाद, हरिद्वार में किया गया।

दिनाँक 26.12.2023 को राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 के षष्ट्म दिवस में गु्रप-10 के अन्तर्गत् अण्डर-14, 17 एवं 19 बालक-बालिका वर्ग में कबड्डी की प्रतियोगिता का आयोजन वन्दना कटारिया इण्डोर हाॅकी स्टेडियम, रोशनाबाद, हरिद्वार में किया गया। आज हुई प्रतियोगिताओं में सायं काल तक लगभग सभी वर्गों के क्वाटरफाईनलिस्ट टीमें मिल गयी, जिसमे प्रतियोगिता के अवशेष मुकाबले कल सम्पादित होगे।
कार्यक्रम में श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार, श्रीमती शबली गुरूंग, जिला क्रीडा अधिकारी, हरिद्वार, श्री मुकेश कुमार भट्ट, व्यायाम प्रशिक्षक, युवा कल्याण विभाग, श्रीमती पूनम मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, बहादबराद, श्री प्रदीप कुमार, उपक्रीडाधिकारी, हरिद्वार श्री जितेन्द्र कुमार, प्रशासनिक अधिकारी, युवा कल्याण विभाग, श्री सुमित खेल प्रशिक्षक, श्री समीर खेल प्रशिक्षक, श्री आशीष कुमार, श्री राजीव रावत, श्री मनोज नेगी, श्री कृष्णा, श्री अनुज यादव, श्री विधु राठी, श्री अंजेश कुमार, श्री नवदीप सैनी, श्री कुणाल थपलियाल, श्री आदेश डबराल, श्री राजीव अन्य आफिशल्स, पी0आर0डी0 ब्लाॅक कमाण्डर्स, पी0आर0डी0 स्वयंसेवक तथा युवा कल्याण विभाग का समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *