रिपोर्ट पहल सिंह
शांति व्यवस्था भंग करने पर चार व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, खानपुर थाना हाजा को सूचना मिली थी कि ग्राम मोहनावाले में चार लोग झगड़ा कर हंगामा कर रहे हैं तत्काल पुलिस कर्मचारीगण मौके पर पहुंच गए दोनों पक्षों को मौके पर समझाएगा लेकिन नहीं माने और लड़ाई झगड़े करने पर उतरोगे, किसी संगे अपराध की दृष्टिगत देखते हुए अभियुक्त 1- नितिन पुत्र बबलू निवासी माडा बेला थाना खानपुर जिला हरिद्वार 2- नेपाल पुत्र कमल सिंह निवासी माडाबेला थाना खानपुर जिला हरिद्वार 3- राहुल पुत्र सुभाष निवासी माडाबेला थाना खानपुर जिला हरिद्वार 4- कुलदीप पुत्र चमन सिंह निवासी ग्राम माडाबेला खाना खानपुर जिला हरिद्वार आदि को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया जिनके विरूध आवश्यक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है