संवाददाता सोमवीर सैनी
रुड़की जी हां आपको बता दे ग्राम टोडा कल्याणपुर में अजीबो गरीब घटना घटित हुई है लेकिन कारण का अभी पता नहीं चल पाया है ग्राम वासियों का कहना है कि शायद हो सकता है गांव में रात के समय गुलदार आया हो और उसने चार बकरे और छह मुर्गों पर अपना हाथ साफ कर दिया हो लेकिन कारण चाहे जो भी हो इस वक्त गांव के अंदर एक डर का माहौल बना हुआ है सभी गांव में चर्चा है कि सभी अपने बच्चों की देखरेख अच्छे से करें हो सकता है गांव में कोई जंगली जानवर दस्तक दे चुका हो इसीलिए अब गांव की गलियों में सभी को अपनी कड़ी नजर रखनी होगी यह मामला कल रात सत्यम कुमार के घेर का बताया जा रहा है बच्चे भी अब सड़कों पर खेलने से घबरा ने लगे हैं