भगवानपुर के डाडा जलालपुर और आसपास के क्षेत्र को पुलिस प्रशासन ने छावनी में तब्दील कर दिया है। खूफिया विभाग हर गतिविधि पर नजरें जमाएं हुए हैं। जहां प्रशासन के अधिकारी मौके पर मोर्चा सम्भाले हुए हैं तो वहीं पुलिस हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। डीएम एसएसपी पहले ही कह चुके हैं कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों को बख्सा नही जाएगा।
16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव शोभा यात्रा के दौरान भगवानपुर तहसील क्षेत्र के डाडा जलालपुर में हुई घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था। मामले में पुलिस ने एक ग्रामीण की तहरीर पर 13 लोगों को नामजद करते हुए 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमें दर्ज किए थे जिसमें से 14 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ 7 लोगों पर इनाम घोषित करते हुए गैर जमानती वारंट भी जारी किए जा चुके हैं। वहीं संतो ने पहले धर्म संसद और बाद में वहां महापंचायत करने का ऐलान किया था जिसके लिए 27 अप्रैल की तारीख निश्चित की थी जिसकी अगुवाई काली सेना के अध्यक्ष दिनेश भारती कर रहे थे। वहीं महापंचायत के ऐलान के बाद पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तेद था डाडा जलालपुर के 5 किलोमीटर दायरे में आने वाले गांवों में धारा 144 लागू करने के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल और 6 कम्पनी पीएससी की तैनाती की गई है। मंगलवार देर शाम पुलिस ने महापंचायत की अगुवाई कर रहे दिनेश भारती समेत छह को हिरासत में लिया गया है। जिनके नाम स्वामी दिनेश आनंद भारती सागर सिंधु महाराज, मांगे ,विपिन कुमार सैनी,पंकज कुमार ,सुबोध शर्मा,अशोक कुमार हैं। ईस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने 6 लोगों के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है फिलहाल क्षेत्र छावनी में तब्दील है और चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।