सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात में पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक की महत्वपूर्ण मन्त्रणा
मुज़फ्फरनगर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व राज्यसभा सांसद हरेन्द्र मलिक ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करते हुए आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण मन्त्रणा की है।
पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक द्वारा मुज़फ्फरनगर लोकसभा प्रभारी के तौर पर लोकसभा क्षेत्र में बूथ सेक्टर व ज़ोन प्रभारियों की महत्वपूर्ण चुनावी तैयारी से सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जानकारी देते हुए बताया कि मुज़फ्फरनगर में सपा कार्यकर्ता चुनावी तैयारी के लिए बूथ स्तर तक मजबूती से तैयार है।
सपा राष्ट्रीय महासचिव हरेन्द्र मलिक द्वारा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लोकसभा चुनावी तैयारी के सम्बन्ध में अनेक महत्वपूर्ण जानकारी से भी अवगत कराया गया।
मुलाकात के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर,वरिष्ठ नेता चौधरी सुल्तान सिंह, पूर्व चेयरमैन व सपा जिला उपाध्यक्ष चौधरी ओमपाल सिंह,हितेश चौधरी भी मौजूद रहे।