लक्सर में चोरों के हौसले बुलंद पुलिस ने दो चोरों को भेजा जेल तो दूसरी ओर अज्ञात चोरों ने परचून की दुकान में चोरी की घटना को दिया अंजाम
रिपोर्ट पहल सिंह राणा
लक्सर पुलिस ने गोवर्धनपुर मार्ग पर होली क्रॉस स्कूल के पास परचून की दुकान में चोरी कर रहे हैं दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है दूसरी और उसी रात में अज्ञात चोरों ने कोतवाली के पास ही रुड़की लक्सर मार्ग पर एक परचून की दुकान से लाखों रुपए का सामान ओर हजारो रूपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी डीवीआर को भी साथ ले गए आपको बता दें कि लक्सर में आए दिन चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं लक्सर पुलिस भी लगातार चोरों के खिलाफ कार्रवाई कर चोरों को जेल भेज रही है इसके बावजूद लक्सर में चोरों के हौसले बुलंद हैं और चोर बेखौफ चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस चौहान ने बताया होली क्रॉस स्कूल के पास परचून की दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपी शौकीन पुत्र कल्लू व वाजिद पुत्र ताहिर निवासी सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है उन्होंने बताया दूसरी ओर रुड़की लक्सर मार्ग पर परचून की दुकान में चोरी हुई है चोरों की तलाश की जा रही है जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।