रिपोर्ट सलीम फारुकी
लंढौरा वार्ड नं 8के मोहम्मद शाहिद ने बांटे कम्बल
समाज सेवी भाजपा मंडल मंत्री मोहम्मद शाहिद ने बांटे कम्बल
रुड़की लंढौरा पूर्व नगर अध्यक्ष व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा वार्ड नं 8 के मो शाहिद ने गरीब परिवारों विकलांग परिवारों को कम्बल बांटे
आपको बता दें मोहम्मद शाहिद जो के सालों से समाज की सेवा करते आ रहे है हर मौसम में आपदा के समय निर्धन गरीबों की निशुल्क सेवा करते
है इसी कड़ी में सर्दी के मौसम में 10जनवरी 223 को मोहम्मद शाहिद ने फुटपाथ पर अपना जीवन यापन करने वाले गरीबों व विकलांगों को अलग अलग स्थानों पर कम्बल बांटे मोहम्मद शाहिद से इस बारे में पूछा गया उन्होंने बताया मुझे गरीब विकलांगों की निशुल्क सेवा करना अच्छा लगता है मैं चाहता हूं मरते दम तक गरीबों की सेवा इसी तरहा करता रहूं वार्ड नं 8 से में इलेक्शन लड़ूगा उसका मकसद भी यही है गरीबों की सेवा करना इस कार्यक्रम में बेबी रानी माही खान रुड़की पिंकी सिवा लंढौरा अनमोल सिवा आदि उपस्थित रहे