रिपोर्ट पहल सिंह
व्यक्ति शव पथरी नदी में पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी, लक्सर
ग्राम चौकीदार अकोढा खुर्द द्वारा लक्सर पुलिस को सूचना दी की एक व्यक्ति का शव अकोढा खुर्द से ओसपुर मार्ग पर पथरी पुल के पास नहर में पानी में पड़ा हुआ है सूचना पर तत्काल लकसर पुलिस मौके पर पहुंचकर नहर में पड़े शव को पुलिस तथा ग्राम वासियों की मदद से बाहर निकला गया । मृतक की पहचान अमित पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम मुंडा खेड़ा खुर्द थाना कोतवाली लक्सर उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई, मृतक के परिवारजनो कोहराम मच गया,परिजनों द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि मृतक अमित नशे का आदी था दिनांक 8-1-24 की रात्रि में नशे में बिना बताए घर से चला गया था। मृतक के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं है पंचायतनामा की कार्रवाई कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सरकारी अस्पताल रुड़की भेजा जा रहा है ।