रिपोर्ट पहल सिंह
बुलेट सवारी युवक को पटाखे की आवाज निकालना व मोडिफाइड साइलेंसर लगाना पड़ा भारी, लकसर एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद में नाबालिक वाहन चालकों / दोषपूर्ण नंबर प्लेट / मोडिफाईड साइलेंसरो / तेज पटाखे की आवाज निकालने वाले वाहनों / बिना कागज के चलने वाले/ प्रेशर हॉर्नआदि वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देश जारी किया गया था, जिसका अनुपालन करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन में कस्बा बाजार चौकी प्रभारी अंकुश अग्रवाल पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया, जहां बुलेट् से पटाखे तथा मोडिफाईड साइलेंसर से अत्यधिक तेज आवाज निकाल कर आम जनता में दहशत का माहौल पैदा करने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए, एक बुलेट वाहन के विरुद्ध एमo वीo एक्ट में कार्य करते हुए एक बुलेट मोटरसाइकिल वहांन को सीज किया गया, पकड़े गए बुलेट सवार व्यक्ति को मौके पर यातायात नियमों का पाठ पढ़ा गया व यातायात नियमों की जानकारी दी गई, पुलिस दोस्त पूर्ण वाहनों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है 2 दिन पूर्व भी लक्सर थाना पुलिस द्वारा दो कान फोडू बाईको को पुलिस ने सीज किया था,