रिपोर्ट इमरान देश भक्त
रुड़की।संत समिति धर्म समाज के प्रान्तीय संयोजक एवं उत्तराखंड ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य आचार्य रमेश सेमवाल ने राजपूताना स्थित ज्योतिष मंदिरम् में हुई प्रेस वार्ता में बताया कि श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के भव्य महोत्सव के पावन अवसर पर श्री राम कथा का आयोजन आगामी चौदह जनवरी से बाईस जनवरी तक किया जाएगा।आचार्य सेमवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन श्री राम कथा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी।प्रथम दिन चौदह जनवरी को प्रातः दस बजे भव्य कलश यात्रा निकल जाएगी।आचार्य सेमवाल ने कहा कि पांच सौ सालों में यह शुभ घड़ी आई है,जोकि हमारे भगवान राम अयोध्या में विराजमान हो रहे हैं और यह भारत वासियों के लिए ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्व के लिए हर्ष की बात है।उन्होंने कहा कि अब सच्चे अर्थों में राम राज्य की स्थापना अब होने जा रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद देते हुए उन्होंने कहा कि भगवान राम सबके हैं और सब का ही कल्याण करने वाले हैं।उन्होंने यह भी बताया कि कथा के अंतिम दिन बाईस जनवरी को विशाल यज्ञ किया जाएगा तथा 1008 दीपों से ज्योतिष गुरुकुलम को सजाया जाएगा।इसके पश्चात विशाल भंडारा भी होगा।प्रेस वार्ता में निवर्तमान मेयर गौरव गोयल,ब्राह्मण समाज के नगर अध्यक्ष सतीश शर्मा,समाजसेवी सौरभ भूषण शर्मा,विकास शर्मा व अंकित शर्मा आदि मौजूद रहे।