एस के सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन के नेतृत्व में पांच कन्याओं का सामूहिक विवाह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की: भावना पाण्डेय ने
रिपोर्टर सोमवीर सैनी
रुड़की : छोटू महाराज मंदिर में एस के सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन के संस्थापक अमित सैनी के नेतृत्व में पांच कन्याओं का सामूहिक विवाह सामाजिक, धार्मिक रीति रिवाज और उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।जिसमें बृहस्पतिवार की दोपहर दो बजे खचाखच भीड़ से भरा छोटू महाराज मंदिर परिसर में पांच लड़कियों ने लाल शादी के जाेड़े में सजी हाथों में जयमाला लेकर अपने होने वाले जीवन साथी के गले में डालने के लिए आगे मंच की ओर बढ़ रहीं थी। इस दौरान मौजूद लोगों उनके ऊपर पुष्प की बारिश कर रहे थे। यह नजारा एस के सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन द्वारा कराए गए पांच गरीब बेटियों के विवाह का। जिसमें शहर के हर समाज का व्यक्ति शामिल हुआ। वरमाला पहनाने के बाद मुख्य अतिथि जनता कैबिनेट पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी उत्तराखंड की बेटी भावना पांडेय ने मंच पर पहुंचकर दुल्हा और दुल्हन को खुशहाल और सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया।जनता कैबिनेट पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी भावना पांडेय ने सामूहिक विवाह के इस कार्यक्रम के लिए एस के सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन के संस्थापक अमित सैनी कार्य व प्रयासों की सराहना करते हुए ।वही खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा कराई जा रही शादियों पर तंज कसते हुए कहा कि अमित सैनी को मात्र पांच विवाह कराने में इतना समय लग पर उमेश कुमार कहाँ से इतनी जल्दी सेकड़ो कन्याओं का विवाह करा देते है यह बात सोचने वाली है कि इतनी कन्या कहां से मिलती हैं।
वही कार्यक्रम के संयोजक अमित सैनी ने बताया कि उन्हें बहुत प्रसन्नता हुई कि वह पांच निर्धन कन्याओं का विवाह करा पाए और आगे भी वह इसी तरह के कार्य कराने का प्रयास करते रहेंगे।
सामुहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान एस के सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन की ओर से सभी पांच शादीशुदा जोड़ों को घरेलू सामान भी उपहार के रूप में दिया गया। एस के सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन की ओर से उपहार देने के अलावा दुल्हन के परिजन और बारातियों को एस के सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन द्वारा भोजन कराया गया।