Uncategorized

हड्डी फोड ठंड से बुजुर्ग परेशान व बच्चों का रखें ध्यान,कई दिनों से सूर्य देवता है नाराज

रिपोर्ट इमरान देश भक्त

हड्डी फोड ठंड से बुजुर्ग परेशान व बच्चों का रखें ध्यान,कई दिनों से सूर्य देवता है नाराज
रुड़की।कड़ाके की इस हड्डी फोड ठंड से लोगों को बहुत सी दिक्कतों और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ठंड के कारण लोगों के जीवन में इस समय अफरा तफरी मची हुई है।जीवन को प्रभावित करने वाली इस हड्डी फोड ठंड से बचाव के लिए सुरक्षित रहने हेतु अपने-अपने घरों में लोग दुबक कर बैठे हुए हैं।अलाव का सहारा ले रहे हैं। लोगों को गर्म पानी,गर्म भोजन,गर्म चाय,गर्म कपड़े अर्थात गर्म चीजों का सेवन करना पड़ रहा है,उसके बाद भी हड्डी फोड ठंड लोगों का पीछा नहीं छोड़ रही है,ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सूर्य देव की इस धरती लोक से नाराजगी चल रही है,साथ ही साथ लोगों को सरकार और मौसम विभाग द्वारा यह भी सलाह दी गई है कि विशेष जरूरत पर ही इस समय अपने आप को घरों से बाहर निकाले,ऐसी स्थिति में मौसम विभाग ने व्याप्त ठंड,शीत लहर,गलन और कोहरे को देखते हुए बुजुर्गों के साथ-साथ छोटे बच्चों पर नौजवानों साथियों को विशेष ध्यान रखे जाने की भी गाइडलाइन जारी की है।सुबह-शाम नगर के प्रमुख चौराहों पर बुजुर्ग और नौजवान अलाव का सहारा ले ठंड के प्रकोप से बचते हैं नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *