रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
ट्रेफिक इंस्पेक्टर विकास पुंडीर का पत्रकारो व समाजसेवी ने किया विदाई सम्मान समारोह
ट्रेफिक इंस्पेक्टर विकास पुंडीर का रविवार को पत्रकार व समाज सेवी की ओर से सुरेश्वरी देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर होटल ग्रांड शिवा ज्वालापुर में विदाई दी गई। इंस्पेक्टर विकास पुंडीर का स्थानांतरण जनपद रुद्रपायाग कर दिया गया है। विदाई समारोह में उपहार देते हुए ट्रेफिक इंस्पेक्टर विकास पुंडीर व अन्य पुलिसगणों की आंख भर आयी। विदाई समरोह में पत्रकार योगेश शर्मा,पत्रकार सुधीर चावला, आखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के जिला अध्यक्ष संजीव बालियान ने ट्रेफिक इंस्पेक्टर विकास पुंडीर को उपहार भेंट कर सम्मानित किया।पत्रकार योगेश शर्मा,पत्रकार सुधीर चावला ने कहा कि ट्रेफिक इंस्पेक्टर अधिकारी होने के बावजूद सभी जवान व अधिकारियों के साथ हंसमुख व मिलनसार व्यवहार रखते थे। उनके कार्यकाल के दौरान हम लोगों को उनके अनुभव का पूरा लाभ मिला। विदाई समारोह में बोलते हुए ट्रेफिक इंस्पेक्टर विकास पुंडीर कई बार भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि लगभाग चार वर्ष से हरिद्वार में उन्हें थाना के सभी अधिकारियों व जवानों का पूर्ण रूप से सहयोग मिला। और ट्रैफिक इंस्पेक्टर विकास पुंडीर को हरिद्वार की जनता से जो प्यार मिला है विकास को लेने कहा कि वह भूल नहीं सकते और यहां पर कई बार उनको अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया है हरिद्वार हरिद्वार में उनका कार्य एक यादगार के रूप में जनता के बीच याद रहेगा इस मौके पर इस मौके पर पत्रकार योगेश कुमार शर्मा,पत्रकार सुधीर चावला,समाजसेवी संजीव चौधरी,अमित भारद्वाज,जितेंद्र कुमार,उपस्थित थे।