रिपोर्ट सलीम फारुकी
मंगलौर में निकाली गई शोभायात्रा
अयोध्या नगरी में श्री राम जीकी मूर्ति प्रतिष्ठा के अवसर पर मंगलौर में प्रभु श्री राम जी की शोभायात्रा निकाली गई
आपको बता दें मंगलौर क्षेत्र मुस्लिम बहुमूल्य क्षेत्र है परंतु यहां पर प्रभु श्री राम जीकी शोभायात्रा बड़े हर्षोउल्लास के साथ निकाली गई सभी राम भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया यह शोभायात्रा डाट वाले मंदिर से प्रारंभ होकर मेन बाजार से जैन स्तंभ को होते हुए डाट वाले मंदिर पर समाप्त हुई इस शोभा यात्रा में सभी राम भक्तों ने भजन कर भगवान राम को याद किया और पूजा अर्चना कर शोभायात्रा को निकाली शोभा यात्रा में पुलिस ने बड़ी मुस्तेदी से शांतिपूर्वक यात्रा को अपने स्थान तक पहुंचा इस शोभायात्रा में मैंगलोर में जगह-जगह पर प्रसाद बांटा गया और सभी राम भक्तों ने नाचगाकर बैंड बजाकर आनंद लिया इस अवसर पर आकाशदीप गौतम मुकेश भटनागर विनित चोपड़ा मोहित बंसल नितिन अग्रवाल सचिन सबरवाल सुमित सिंघल अमित धीमन अंकित सिंगल अशोक सिंघल शोभित महावर अंकित महावर सचिन गर्ग विकास गोयल पुनीत भटनागर प्रभात चौधरी संदीप खटाना आदि