रिपोर्ट सलीम फारुकी
मैंगलोर में 26 जनवरी का पर बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया
रुड़की मंगलौर क्षेत्र में नगर पालिका परिषद मंगलौर के अलग-अलग स्कूलों में 26 जनवरी का पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व पर मंगलोर नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी मोहम्मद कामिल ने झंडा रोहण कर राष्ट्रीय गान के बाद बताया हम लोग सफाई पर बहुत अधिक ध्यान दे रहे हैं क्योंकि अगर सफाई स्वच्छता का ध्यान रखा जाएगा तो क्षेत्र में उन्नति होगी और बीमारी का प्रकोप कम रहेगा हम लोग आए दिन सफाई के लिए दवा कीटाणु युक्त दवा का पूरे कस्बे में छिड़काव कराते हैं जिससे के बीमारियों का खतरा न बने और कस्बा स्वच्छ व क्लीन शीतकालीन सत्र में हम लोग हर चौराहों पर अलाव की सुविधा प्रदान कर रहे हैं झंडा रोहन के समय अधिशासी अधिकारी मोहम्मद कामिल ने शपथ भी दिलाई हम लोग देश के लिए उन्नतिके लिए तैयार रहे नौजवानों को सही राहे दिखाने का कार्य करेंगे वह अपने देश को सुदृढ़ बनाएंगे अपने देश को तरक्की दिलाएंगे वर्ष 224 में नशा मुक्त उत्तराखंड बनेगा यह भी कामना करते हैं