रिपोर्ट इमरान देश भक्त
रुड़की।75 वां गणतंत्र दिवस नगर व आसपास के क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बनाया गया।नगर का प्रमुख कार्यक्रम बीटीगंज (सुभाषगंज) में हुआ,जिसमें नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने ध्वजारोहण किया तथा नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ल ने सभी नगर वासियों को गणतंत्र की शुभकामनाएं दी,साथ ही उन्होंने स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री का एक ही सपना है कि देश में सफाई अभियान गली-गली व नगर नगर पहुंचे तथा नशा मुक्ति का आंदोलन जनादोलन बन जाए,ताकि एक आदर्श समाज की रचना हम कर सकें।बीटीगंज में ध्वजारोहण के पश्चात कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।इस अवसर पर शोभाराम प्रजापति भाजपा जिलाध्यक्ष,सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता, बाबू अब्दुल कय्यूम,आदेश सैनी,डॉक्टर नवनीत शर्मा,शायर अफजल मंगलौरी,वीरेंद्र गुप्ता,रश्मि चौधरी,सुभाष सरीन,अरविंद कश्यप,पूनम प्रधान,ईश्वर लाल शास्त्री, अनूप राणा,राजपाल सिंह,धीरज पाल,नवीन जैन एडवोकेट,कलीम खान,चौधरी राजेंद्र सिंह,वैजन्ती माला,सुधीर शांडिल्य,आदेश सैनी,राखी चन्द्रा,सावित्री मंगला,पूनम प्रधान,रमेश जोशी,सईद कादरी आदि नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे,इसके अलावा उपकारागार रुड़की में भव्य गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड उर्दू अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष अफजल मंगलौरी ने सभी जेल में बंद कैदियों को नशे के खिलाफ तथा सामाजिक बुराई के खिलाफ शपथ दिलाई तथा एक आदर्श समाज स्थापित करने का आह्वान किया।इस अवसर पर जेल अधीक्षक जेपी द्विवेदी ने कहा की जेल में बंद सभी कैदी जन्म से अपराधी नहीं होते,अचानक कुछ घटनाएं ऐसी घटती है।इस कारण उनका यह सजा भुगतनी पड़ती है।इस अवसर पर कैदियों द्वारा देशभक्ति गीत व लघु नाटिका पेश की गई,वहीं दूसरी ओर महिला बंदियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देशभक्ति का संदेश दिया।इस अवसर पर सभी रोटरी क्लब की ओर से कैदियों को मिष्ठान वितरण किया गया,इसके साथ ही कुष्ठ आश्रम में नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ल द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा कुष्ठ रोगियों को फल वितरित किए गए।ट्रक यूनियन एसोसिएशन की ओर से सिविल लाइन स्थित कार्यालय पर पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने झंडा रोहण किया।इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी सिंह,पूर्व सांसद राजेंद्र बाड़ी,पूर्व मेयर यशपाल सिंह राणा,कलीम खान,सुभाष सरीन,रश्मि चौधरी आदि ने आदि ने विचार व्यक्त किये,इसके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने भाजपा कार्यालय पर झंडा फहराया।बीएम डिग्री कॉलेज में अध्यक्ष पंडित मनोहर लाल शर्मा एडवोकेट,पंडित ममतेश शर्मा,पंडित रजनीश शर्मा तथा उमादत शर्मा ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर पंडित मनोहर लाल शर्मा ने राष्ट्रीय एकता व सद्भावना की शपथ दिलाई।सोत स्थित धोबी घाट पर विधायक प्रदीप बत्रा ने ध्वजारोहण किया तथा नगर वासियों को गणतंत्र की शुभकामनाएं दी।नेहरू स्टेडियम में दोपहर बाद रस्साकसी व दंगल का आयोजन किया गया,जिसमें पुलिस और पब्लिक के बीच रस्साकसी की गई,दीपदान और वंदना के साथ नहर स्थित स्वामीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश की उन्नति व विकास के लिए प्रार्थना की।इस अवसर पर अक्षय प्रताप सिंह,सुभाष सरीन,ईश्वर लाल शास्त्री,पूजा नंदा,हर्ष प्रकाश काला,दर्शन लाल सोनकर आदि मौजूद रहे।सिविल लाइन नगर कोतवाली में सीओ पल्लवी जोशी ने ध्वजारोहण किया तथा देशवासियों को गणतंत्र की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर थाना प्रभारी राम किशोर सकलानी,पुष्पेंद्र चौहान,वंदना नेगी,बालम सिंह,नितिन बिष्टअभिनव शर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे,इसके अलावा आईआईटी रुड़की में निदेशक द्वारा मुख्य प्रशासनिक भवन पर झंडा फहराया गया,बीटीगंज में हुए कार्यक्रम के अंत में कवि सैयद नफीसुल हसन ने देशभक्ति रचना प्रस्तुत की।