Uncategorized

जन सैलाब के बीच बहुजन समाज पार्टी उपचुनाव से उबैदुर रहमान मोंटी का नाम हुआ फाइनल

रिपोर्ट सलीम फारुकी

जन सैलाब के बीच बहुजन समाज पार्टी उपचुनाव से उबैदुर रहमान मोंटी का नाम हुआ फाइनल
रुड़की। मंगलौर बहुजन समाज पार्टी के दिवंगत नेता हाजी सरवत करीम अंसारी जी के आवास पर बहुजन समाज पार्टी की एक कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन किया गया
आपको बता दे आज दिनांक 27 जनवरी 2024 को दिवंगत नेता हाजी सरवत करीम अंसारी जी के कार्यालय पर एक कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन किया गया इस मीटिंग में सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चड कर भाग लिया इस मीटिंग में उबेदुररहमान मोंटी को उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी के टिकट से फाइनल चित मिलने के अवसर पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में एक जन सैलाब देखने को मिला इस जनसैलाब को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा था बहुजन समाज पार्टी की ओर से क्षेत्र की जनता मरहूम हाजी सरवत करीम अंसारी जी के पुत्र से बहुत प्रसन्न है उबैदुर रहमान मोंटी ने कहा मैं हर समय जनता के बीच रहूंगा और जनता की हर परेशानी में खड़ा रहूंगा मैं पिताजी के समय भी जनता के साथ था और मैं आज भी जनता साथ हूं वहीं पर कुरैशी बिरादरी के कल्लू कुरैशी ने बहुजन समाज पार्टी को अपना समर्थन देकर कुरैशी बिरादरी पर हक जताते हुए कहा मेरे साथ 80% कुरैशी बिरादरी है और मैं कुरैशी बिरादरी की ओर से आश्वासन देता हूं कुरैशी बिरादरी का अधिक से अधिक वोट दिलाकर भाई उबैदुर रहमान मोंटी को विजई बनाने की पूरी पूरी कोशिश करूंगा वहीं पर सदर नसीम उर्फ छोटा कुरैशी ने कहा हम ईमानदारी से दिवंगत नेता हाजी सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबैदुर रहमान मोंटी का पूर्ण रूप से साथ देंगे और कुरैशी बिरादरी के ज्यादा से ज्यादा वोट दिलाने की भरसक कोशिश करेंगे मीटिंग में उपस्थित रहे
चौधरी मोहम्मद हारून अंसारी
शहजाद अंसारी ठेकेदार चौधरी भूरा चौधरी नौशाद मुमताज अंसारी तसव्वुर हुसैन चौधरी यामीन अंसारी हाजी इस्लाम उबेद टेलीकॉम कल्लू कुरेशी सदर नसीम उर्फ छोटा फिरोज कुरेशी टांडा नवाब पीरपुरा अकबर सिद्दीकी जाबिर कुरेशी भनेड़ा सलीम भाई राशिद कुरैशी साजिद कुरैशी तौफीक कुरैशी आस मोहम्मद कुरैशी परवेज कुरैशी खुसरो करीम अंसारी सलीम प्रधान नजमी प्रधान एहतेशाम प्रधान फिरोज कुरैशी बालेंद्र चौधरी किसान यूनियन सोहन प्रधान खलील अहमद ठेकेदार मीर हसन अंसारी। राव अखलाक जमशेद घोसीपुरा प्रधान चौधरी यामीन चौधरी हारुन
तस्लीम खान अज्जू खान तहसीन खान याकूब मलिक मुरसलीन मलिक काजी खालिद
सुरेंद्र राठी सुधीर एडवोकेट कुणाल जैन नदीम कुरैशी विपिन जैन संजीव त्यागी राजेंद्र पंडित मन्ना खेड़ी राजेंद्र मेंबर तेलू राम एडवोकेट अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी विधानसभा संसार सिंह प्रभारी विधानसभा एवं समस्त विधानसभा कमेटी अमजद उस्मानी आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *